Map Work Geography Class 11  

2020-21

CBSE / RBSE

मानचित्र कार्य कक्षा -11 भूगोल

(NCERT आधारित)

MAP WORK GEOGRAPHY  CLASS 11 CBSE / RBSE

1.  नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 11 भूगोल में वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत मानचित्र के कुल 2 प्रश्न आते हैं प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा कुल 10 अंक के होंगे ।

 2.  भौतिक भूगोल के सिद्धांत (book-1) पुस्तक से 5 अंक का एक प्रश्न होगा और भारत का भौतिक पर्यावरण (book-2) पुस्तक से 5 का एक प्रश्न होगा। 

3. संसार के दिए गए रेखा मानचित्र में पांच भौगोलिक लक्षणों को A, B, C, D, E से दिखाया जाएगा और नीचे प्रश्नों में दी गई जानकारी के आधार पर लक्षणों की पहचान करें वह खींची गई सरल रेखा पर सही नाम लिखिए।

4. भारत के दिए गए रेखा मानचित्र में नीचे दिए गए प्रश्नों को पढ़कर कोई भी 5 प्रश्नों को उपयुक्त चिन्हों / प्रतिकों से दर्शाए वह उनका नाम लिखिए।

5. नीचे दिए गए मानचित्र पाठ्यक्रम के लगभग संपूर्ण भाग को पूरा करता है।

प्रायोगिक भूगोल कार्य भाग-1 कक्षा-11 RBSE/ CBSE हिन्दी में

6. सभी छात्र अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से कम से कम 5 से 6 बार मानचित्रों का प्रतीकों या चिन्हों के माध्यम से अभ्यास करें व हल करें ।

7. परीक्षा में मानचित्र प्रश्न के अलावा मानचित्र आधारित कई प्रश्न पूछे जाते हैं जो अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक होते हैं इसलिए मानचित्र भूगोल का अभिन्न-अंग है

8. भूगोल का अध्ययन करते वक्त मानचित्र को हमेशा साथ रखना चाहिए ताकि नियमित रूप से अभ्यास होता रहे और   भूगोल को समझने में आसानी होगी

Geography practical file class 11 in English RBSE / CBSE

धन्यवाद  

                                                                 👇यहाँ से  download करें 👇

मानचित्र भूगोल 11

1. According to the new syllabus, under the annual examination in Class 11 Geography, a total of 2 questions come from the map, each question will be of 5 marks and the total will be of 10 marks.
 
सिविल सेवा की समग्र तैयारी
2. There will be a question of 5 marks from the each  book The Principle of Physical Geography and India's Physical Environment. 
3. In the given line map of the world, five geographical features will be shown from A, B, C, D, and E, and based on the information given in the questions below, identify the symptoms. Write the correct name on the simple line drawn.  
4. After reading the questions given below in the given line map of India, write any 5 questions with appropriate symbols and write their names.
 5. The map below completes almost the entire section of the course.
6. All students regularly practice and solve maps at least 5 to 6 times through symbols  to get good marks.
 7. Apart from the map questions in the exam, many map based questions are asked which helps you to get good marks, hence the map is an integral part of geography.
8.While studying geography, the map should always be kept together so that it is practiced regularly and it will be easy to understand geography.